उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले BJP सांसद, 'अगर नहीं बनवा पाए ओवर ब्रिज या अंडरपास तो लेंगे राजनीति से संन्यास' - construction of over bridge on sandila railway crossing

हरदोई जिले की मिश्रिख लोकसभा सीट से सांसद अशोक रावत बुधवार को सण्डीला में स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों की धान खरीद से सम्बंधित समस्याओं को सुना. साथ ही अंडरपास और ओवर ब्रिज बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अगर वह यह नहीं बनवा सके तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

etv bharat
किसानों की समस्याएं जानने पहुंचे सांसद अशोक रावत

By

Published : Dec 18, 2019, 7:37 PM IST

हरदोई: जिले में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अशोक रावत ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास या ओवर ब्रिज बनवाने के लिए किए गए वादे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अपने कार्यकाल में अंडरपास या ओवर ब्रिज नहीं बनवा पाए तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

किसानों की समस्याएं जानने पहुंचे सांसद अशोक रावत.

दरअसल, सांसद अशोक रावत बुधवार को सण्डीला स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां तमाम किसानों ने धान खरीद में धांधली की शिकायत सांसद से की. शिकायत के बाद सांसद ने नई मंडी स्थित धान क्रय केंद्र पर दलबल के साथ छापा मारा. सांसद ने किसानों से खरीद में वसूली पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही उच्चधिकारियों से धान खरीद केंद्र पर धांधली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

किसानों ने सांसद से शिकायत की कि क्रय केंद्रों पर कर्मचारी खरीद न करके सीधे मिलों को भेज रहे हैं, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद ने एडीएम को फोन कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. सांसद ने क्रय केंद्रों पर हो रही धांधली की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.

लोकसभा चुनाव में लोगों से सण्डीला के मुख्य रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज या अंडरपास बनवाने का वादा सांसद ने किया था. अपने इसी वादे को दोहराते हुए सांसद अशोक रावत ने कहा कि अगर वह अपने कार्यकाल में अंडरपास या ओवर ब्रिज नहीं बनवा पाए तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details