उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: करंट लगने से मां बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर - mother and son died due to current in hardoi

यूपी के हरदोई में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. पंखा लगाते समय मां करेंट की चपेट में आ गयी और मां को बचाने में बेटा और फिर उन दोनो को बचाने में पिता तीनो ही करेंट की चपेट में आ गये. जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रुप से घायल है.

करंट लगने से मां बेटे की मौत.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:30 AM IST

हरदोई:जिले के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के जगदीश खेड़ा गांव में पंखा लगाते समय करंट लगने से मां-पिता और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है.

करंट लगने से मां बेटे की मौत.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: दीवार गिरने से मलबे में दबे पिता की मौत, पुत्री घायल

मां-बेटे की मौत से मचा कोहराम-
दरअसल, जगदीश खेड़ा गांव निवासी रमा सिंह शनिवार शाम अपने घर के बोर्ड में पंखा लगा रही थीं. अचानक करंट लगने से वह तड़पने लगी. मां को तड़पता देख बेटा उपेंद्र उन्हें बचाने गया और वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया. पत्नी और बेटे को तड़पता देख विजय पाल सिंह ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए. शोर सुनकर दौड़े अन्य परिजनों ने पंखे का तार निकालकर सभी को छुड़ाया और एंबुलेंस को सूचना दी.

एंबुलेंस से तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां ले जाया गया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मां-बेटे ने दम तोड़ दिया, जबकि विजय पाल सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के जगदीश खेड़ा गांव से तीन लोगों को लाया गया था, जिनमें मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि पिता गंभीर हालत में भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है और मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
-डॉ. कमर हैदर, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details