हरदोई:जिले के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के जगदीश खेड़ा गांव में पंखा लगाते समय करंट लगने से मां-पिता और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: दीवार गिरने से मलबे में दबे पिता की मौत, पुत्री घायल
मां-बेटे की मौत से मचा कोहराम-
दरअसल, जगदीश खेड़ा गांव निवासी रमा सिंह शनिवार शाम अपने घर के बोर्ड में पंखा लगा रही थीं. अचानक करंट लगने से वह तड़पने लगी. मां को तड़पता देख बेटा उपेंद्र उन्हें बचाने गया और वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया. पत्नी और बेटे को तड़पता देख विजय पाल सिंह ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए. शोर सुनकर दौड़े अन्य परिजनों ने पंखे का तार निकालकर सभी को छुड़ाया और एंबुलेंस को सूचना दी.