उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप की टक्कर से मां-बेटी की मौत - सड़क दुर्घटना में दो की मौत

यूपी के हरदोई में गुरुवार को सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. पिकअप की टक्कर से यह हादसा हुआ. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. जांच की जा रही है.

 etv bharat
सड़क हादसे में मौत.

By

Published : May 14, 2021, 10:17 AM IST

हरदोई: जिले के कोतवारी शहर में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई. यह हादसा पिकअप की चपेट में आने से हुआ. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली शहर इलाके का है. बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम चौहानखेड़ा निवासी गुड्डी देवी का मायका शहर कोतवाली क्षेत्र के नरपतिपुरवा में है. गुरुवार को गुड्डी अपने मायके गई थीं. वहां से वह अपनी मां के साथ लौट रही थीं. तभी बिलग्राम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने घायल मां बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक मां बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details