हरदोई में लिए गए बर्ड फ्लू की जांच के लिए सबसे अधिक सैंपल - जेएन पांडे
हरदोई में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए करीब 48 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों द्वारा जिले में प्रदेश भर से अधिक सैंपल सिर्फ जिले से ही लिए गए हैं. राहत की बात यह है कि हरदोई से लिए गए करीब 490 सैंपल से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.
र्ड फ्लू को लेकर जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है
हरदोई:जिले में भी पशु विभाग ने बर्ड फ्लू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं पूर्व से ही कर ली थी, जिसका असर अब साफ दिख रहा हैं. जिले में पिछले एक माह पहले ही करीब 48 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों द्वारा जिले में प्रदेश भर से अधिक सैंपल सिर्फ जिले से ही लिए गए हैं. हरदोई से करीब 490 सैंपल लिए गए, जिसमें से एक भी पॉजिटिव नहीं आया है.