उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में लक्ष्य से ज्यादा हुआ वृक्षारोपण, लगाए गए 44 लाख 57 हजार पौधे

पर्यावरण बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार वृक्षारोपण अभियान चला रही है. इसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था. हरदोई में इस लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए गए.

हरदोई में हुआ लक्ष्य से ज्यादा वृक्षारोपण.

By

Published : Aug 11, 2019, 10:04 AM IST

हरदोई: शासन की ओर से जनपद को 44 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया था. पर्यावरण संवर्धन के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिलेभर के सभी सरकारी विभागों ने मिलकर इस लक्ष्य से अधिक पौधारोपण किया. जिलाधिकारी की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम की सफलता से जिला प्रशासन खासा उत्साहित है. अब रोपे गए पौधों को सहेजने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

हरदोई में हुआ लक्ष्य से ज्यादा वृक्षारोपण.

अभियान के लिए बनाए गए थे कंट्रोल रूम

  • पर्यावरण बचाने अभियान के तहत जिलेभर में 44 लाख 57 हजार पौधे लगाए गए.
  • वृक्षारोपण में पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी और साथ ही सभी ग्राम पंचायत स्तर और विकासखंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
  • इसके लिए चुनावी तर्ज पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया था.
  • अभियान को सफल बनाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए थे जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई थी.
  • इन कंट्रोल रूम में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सूचना दर्ज कराते रहे कि प्रत्येक घंटे में कितने वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है.

जनपद में लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया गया है. शासन से मिले लक्ष्य के मुकाबले कुल 57 हजार अधिक पौधे लगाए गए. प्रदेश में पांचवा सबसे बड़ा लक्ष्य हरदोई को ही मिला था. सभी विभागों को सजग किया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि वृक्षारोपण के बाद अब इन वृक्षों को सहेजने की जिम्मेदारी है. इन्हें सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक लोग इस पर ध्यान दें ताकि पर्यावरण संवर्धन के लिए किया गया यह प्रयास सार्थक साबित हो.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details