उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक की डिग्गी में रखे 3 लाख रुपये लेकर भागा बंदर, फिर जानें क्या हुआ... - हरदोई में बंदर के मामले

हरदोई के सांडी थाने के बाहर खड़ी एक बाइक की डिग्गी से एक बंदर ने रुपयों से भरा थैला निकाल लिया और फिर पेड़ पर चढ़ गया. थाने में तैनात होमगार्ड्स की मदद से किसी तरह पैसों को वापस पाया जा सका.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 16, 2021, 6:35 AM IST

हरदोई:यूपी के हरदोई जिले के सांडी थाने के बाहर खड़ी एक बाइक की डिग्गी से एक बंदर 3 लाख रुपयों से भरा थैला लेकर भाग गया. इस घटना के दौरान मौजूद होमगार्डों ने बंदर का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद बंदर से रुपयों भरा थैला वापस लिया और उसे युवक को सुपुर्द कर दिया. जिस युवक के साथ ये घटना हुई, वह पैसे लेकर एक जमीन की खरीद के लिए घर से निकला था. इसी दौरान सांडी थाने में समाधान दिवस के दौरान वह कुछ काम कराने वहां रुक गया था.

ये पूरा मामला मामला सांडी थाना परिसर के बाहर का है. थाना क्षेत्र के बमटापुर गांव निवासी आशीष ने हरदोई मे एक प्लॉट खरीदा था. इस जमीन की पेमेंट के लिए आशीष 3 लाख रुपये लेकर अपने घर से निकले थे. थाने पर रुकने के दौरान उन्होंने पैसों को गाड़ी की डिग्गी में ही छोड़ दिया था. इसी दौरान बंदरों का एक झुंड वाहन पर आ बैठा और कुछ देर में एक बंदर ने पैसों के थैले को इसमें से निकाल लिया. ये थैला लेकर एक बंदर पेड़ पर चढ़ गया.

बंदर को थैला उठाकर ले जाते देखकर थाने मे तैनात होमगार्ड विकास और अखिलेंद्र ने बंदर का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद इसे पाने में कामयाब रहे. इसके बाद वह रुपये लेकर थानपर पहुंचे और थाना दिवस में आए सभी लोगों से पूछताछ की गई. जानकारी होने के वाद आशीष को पैसा वापस कर दिया गया. होमगार्ड की ईमानदारी देख थाना इंचार्ज सहित सभी ने प्रशंसा की. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग होमगार्डों की ईमानदारी को खूब सराहा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-कोरोना का अब तक नहीं मिला इलाज, तब तक आ गया बंदर बुखार

ABOUT THE AUTHOR

...view details