हरदोईः प्रदेश में सरकार की सख्ती और कड़े कानूनों के बाद भी महिलाओं और बच्चियों पर होने वाले अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जनपद से आया है, जहां एक सात वर्षीय बालिका के साथ दुकानदार ने छेड़खानी की गई है. जब पीड़िता की मां आरोपी की शिकायत लेकर गई तो युवक ने मां की पिटाई कर दी. बाद में थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया है.
सात वर्ष की बच्ची से छेड़खानी, शिकायत करने पर मां को पीटा - हरदोई न्यूज
यूपी के हरदोई में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शांति भंग में ही कार्रवाई की. इस पर नाराज परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.
![सात वर्ष की बच्ची से छेड़खानी, शिकायत करने पर मां को पीटा पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदोई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10219852-273-10219852-1610467543938.jpg)
सात साल की बच्ची के साथ की अश्लील हरकत
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली इलाके में विगत 10 जनवरी को एक सात वर्षीय बालिका पड़ोस की दुकान पर सामान खरीदने गई थी. आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने बालिका के साथ अश्लील हरकत की. बच्ची जब घर लौटी तो सारी बात मां को बताई. पीड़िता की मां जब आरोपी के यहां उलाहना देने पहुंची तो आरोपी ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट कर दी.वारदात को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया.
पुलिस को दिए जांच के आदेश
पीड़िता के परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. उधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया. पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की. इस पर अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.