हरदोई: मामला संडीला कोतवाली इलाके का है. यहां मंगलवार को युवकों ने नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को बुलाया और फिर उसे अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने नाबालिग को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- कोतवाली संडीला इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- पीड़िता कोतवाली शहर इलाके में किराये पर रहती है.
- उसे अपने मां-बाप के बारे में भी कुछ मालूम नहीं है. वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में थी.
- कोतवाली संडीला इलाके के सुब्बाबाग के रहने वाले सोबरन और थाना कछौना के हरदासपुर के रहने वाले आरिफ अली से उसकी मुलाकात हरदोई में हुई थी.
- दोनों ने उसे लखनऊ में नौकरी दिलाने के लिए सण्डीला बुलाया था.
- जब वह संडीला पहुंची तो दोनों ने उसे जबरन अपनी कार में बैठा लिया और एक कमरे में ले गए.
- यहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए.
- नौकरी के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता ने मामले की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक से की.
- इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है.