उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नौकरी दिलाने का झांसा देकर नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म

यूपी के हरदोई में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मंगलवार को पहले युवकों ने नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को बुलाया. फिर उसे अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी देकर फरार हो गए.

नौकरी के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:19 PM IST

हरदोई: मामला संडीला कोतवाली इलाके का है. यहां मंगलवार को युवकों ने नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को बुलाया और फिर उसे अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने नाबालिग को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

नौकरी के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म.
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग-
  • कोतवाली संडीला इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
  • पीड़िता कोतवाली शहर इलाके में किराये पर रहती है.
  • उसे अपने मां-बाप के बारे में भी कुछ मालूम नहीं है. वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में थी.
  • कोतवाली संडीला इलाके के सुब्बाबाग के रहने वाले सोबरन और थाना कछौना के हरदासपुर के रहने वाले आरिफ अली से उसकी मुलाकात हरदोई में हुई थी.
  • दोनों ने उसे लखनऊ में नौकरी दिलाने के लिए सण्डीला बुलाया था.
  • जब वह संडीला पहुंची तो दोनों ने उसे जबरन अपनी कार में बैठा लिया और एक कमरे में ले गए.
  • यहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए.
  • नौकरी के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता ने मामले की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक से की.
  • इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है.

नाबालिग लड़की ने नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. चूंकि लड़की नाबालिग है, इसलिए उसे महिला थाने भेजा गया है. लड़की को सीडब्ल्यूसी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. उसके पुनर्वास की व्यवस्था भी कराई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details