हरदोई:जनपद के एक गांव में खेत पर गई एक महिला को गांव के ही युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा, लेकिन महिला के शोर मचाने पर उसकी इज्जत बच गई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
हरदोई: खेत पर गई महिला से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - हरदोई में युवक ने महिला के साथ की छेड़छाड़
प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई जिले के टडियावा इलाके में खेत पर गई एक महिला से गांव का एक युवक छेड़छाड़ करने लगा. महिला के शोर मचाने पर किसी तरह उसकी इज्जत बची. फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
क्या है पूरा मामला-
- महिला सुरक्षा को मुंह चिढ़ाने वाला यह मामला थाना टडियावा इलाके के एक गांव का है.
- यहां खेत पर गई एक 25 वर्षीय महिला से गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया.
- महिला ने विरोध किया और आसपास के लोगों से आवाज लगाकर खुद की इज्जत बचाने की गुहार लगाई.
- महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर उसे बचाने पहुंचे.
- आरोपी लोगों को अपनी ओर आता देख मौके से फरार हो गया.
- महिला ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की पुलिस से शिकायत की है.
- पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
महिला ने शिकायत की है. इस मामले में छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक की तलाश की जा रही है.
-शैलेंद्र सिंह राठौर, सीओ, हरियावां