उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में 4 साल बाद मिला लापता युवक, ससुरालियों पर था हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई में चार साल से लापता युवक को पुलिस ने कानपुर से बरामद कर लिया है. युवक की हत्या का मुकदमा उसके ही ससुरालियं पर लगा था. युवक को बरामद करने के बाद पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.

हरदोई में 4 साल बाद मिला लापता युवक.

By

Published : Nov 18, 2019, 11:00 PM IST

हरदोई: जनपद में 4 साल बाद एक युवक की बरामदगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक 4 साल पहले लापता हो गया था. परिजनों ने युवक की पत्नी और ससुराली जनों पर हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला
  • हरदोई जिले के कोतवाली कछौना इलाके का मामला है.
  • पट्टीपुरवा दानमंडी निवासी रवींद्र पाल की शादी 2013 में हुई थी.
  • पति पत्नी दोनों साल 2015 तक साथ रहे.
  • इसी बीच दोनों का एक पुत्र भी हुआ.
  • साल 2015 में गायत्री अपने मायके आई.
  • कुछ समय बाद उसका पति भी ससुराल आया और वहीं से लापता हो गया.

ससुराल से लापता युवक

रवींद्र पाल का जब कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश के बाद थाना कछौना में रवींद्र की पत्नी गायत्री उसके पिता रामकृष्ण, भाई शिवपाल और गौतम पाल और चचेरे भाई विजय पाल के खिलाफ हत्या और अपहरण का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को जब पता चला कि रवींद्र पाल कानपुर के ग्वालटोली में पूजा नाम की महिला के साथ बतौर पति पत्नी रह रहा है. इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने रवींद्र पाल को कानपुर से बरामद कर लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी ने AIMPLB के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ये तो पक्षकार भी नहीं हैं

थाना कछौना इलाके में एक युवक 4 साल पहले लापता हो गया था. उसकी हत्या और अपहरण की आशंका के चलते परिजनों ने ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में युवक को बरामद कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details