उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रहस्यमय ढंग से लापता हुए मल्लावां नगर पालिका के चेयरमैन कानपुर में मिले - मल्लावां नगर पालिका के चेयरमैन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की मल्लावां नगर पालिका के चेयरमैन अंकित जायसवाल का पता चल गया है. अंकित को कानपुर से बरामद किया गया है. वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे.

mallawan municipality chairman ankit jaiswal
मल्लावां नगर पालिका के चेयरमैन कानपुर से बरामद.

By

Published : Aug 13, 2020, 12:00 AM IST

हरदोई: रहस्यमय ढंग से लापता हुए नगर पालिका मल्लावां के चेयरमैन अंकित जायसवाल को क्राइम ब्रांच ने कानपुर से बरामद किया है. अंकित जायसवाल ने मानसिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देते हुए अपने गायब होने की बात कही है. दरअसल, अंकित जायसवाल की सफारी गाड़ी लावारिस हालत में मथुरा जिले में पाई गई थी, जिसके बाद परिजनों ने मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बुधवार को पुलिस ने अंकित को बरामद कर लिया है, लेकिन वे किस वजह से गायब हुए, इसको लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि अंकित जायसवाल का लाइसेंसी शस्त्र भी गायब है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

मल्लावां नगर पालिका के चेयरमैन कानपुर से बरामद.

8 अगस्त के बाद हुए थे लापता
नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन अंकित जायसवाल 8 अगस्त को अपनी सफारी गाड़ी से गए थे और उसके बाद लापता हो गए. उनके बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी. उनकी सफारी गाड़ी मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पाई गई. इलाका पुलिस ने खोजबीन कर अंकित के परिजनों से संपर्क किया. वहीं एक अनजान व्यक्ति के नंबर से आई फोन कॉल ने लावारिस हालत में मथुरा में गाड़ी होने की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल की गुमशुदगी की प्राथमिकी कोतवाली मल्लावां में दर्ज कराई थी.

क्राइम ब्रांच टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमों का गठन कर अंकित जायसवाल की खोजबीन की गई. कानपुर से बुधवार को हरदोई क्राइम ब्रांच की टीम अंकित जायसवाल को लेकर हरदोई पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अंकित जायसवाल अपने साथ अपना लाइसेंसी शस्त्र भी ले गए थे, जो गायब है. फिलहाल पुलिस शस्त्र की खोजबीन में जुटी है.

अंकित बोले, मानसिक रूप से परेशान था
अंकित जायसवाल ने बताया कि उनकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी. वह मानसिक रूप से परेशान थे, इसीलिए चले गए थे. अचानक उनका मन घर आने का हुआ तो मथुरा में रास्ते में उनकी गाड़ी फंस गई. गाड़ी निकलने की स्थिति में नहीं थी. लिहाजा वह पैदल ही चल पड़े. बाइक सवार से मदद लेकर वह हाईवे पर पहुंचे. इसके बाद वे कानपुर पहुंचे और उनका रुकने का मन हुआ तो वहां रुक गए. अंकित की मानें तो सिर्फ मानसिक रूप से वे परेशान थे और काम का प्रेशर था, इसी वजह से वे चले गए थे.

ये भी पढ़ें:हरदोई: रहस्यमय ढंग से लापता हुए नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल

मामले की चल रही है जांच
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन अंकित जायसवाल 8 अगस्त को घर से निकले थे, जिसके बाद वह गायब हो गए. उनकी गाड़ी लावारिस हालत में मथुरा में बरामद हुई थी. उनके परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दी थी. सूचना दर्ज कर खोजबीन की गई और कानपुर से क्राइम ब्रांच ने उन्हें बरामद कर लिया है. अंकित जायसवाल से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details