उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क पर बेहोश मिली युवती, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - युवती का अपहरण

यूपी के हरदोई जिले में दो दिन से लापता युवती अपने घर के बाहर सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली. परिजनों के मुताबिक, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की गई है. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 18, 2020, 7:01 PM IST

हरदोई:जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रविवार को 19 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली. राहगीरों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर अपहरण करने और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

मामला जिले के शहर कोतवाली इलाके का है. परिजनों के मुताबिक, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के अलावा मारपीट भी की गई है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता दो दिन पहले अपनी बहन के साथ घर से बाहर निकली थी, तभी गांव के रहने वाले अंकित शर्मा और उसके कुछ साथी कार से आए और युवती का अपहरण कर लिया. छोटी बहन ने पूरे मामले की सूचना घरवालों को दी.

परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अंकित शर्मा के परिवार के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि अभी भी युवती के बारे में कुछ पता नहीं चल सका था. इसी बीच रविवार को युवती अपने घर से थोड़ी दूर शराब के ठेके के पास बेहोशी की हालत में मिली. राहगीरों ने पीड़िता के परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है. साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details