उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता मासूम का बोरी में बंद शव तालाब में मिला, साथ में भरी थी ईंटें - हरदोई क्राइम न्यूज

हरदोई में 15 जनवरी को लापता हुए 6 साल के मासूम का शव गांव के पास एक तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. मासूम के शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए 4 टीमों को गठन किया है.

तालाब में मिला बच्चे का शव.
तालाब में मिला बच्चे का शव.

By

Published : Feb 4, 2021, 3:24 PM IST

हरदोईः जिले में 15 जनवरी से लापता 6 साल के मासूम का शव गांव के पास तालाब में प्लास्टिक की बोरी में बंधा हुआ बरामद किया गया है. मासूम बालक के शव को तालाब के अंदर डुबोने के लिए आरोपी ने बोरे में ईंट बांधी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की. वहीं मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमों को गठन किया है.

जांच में जुटी पुलिस.

15 जनवरी को लापता हुआ था मासूम

कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव के रहने वाले मायाराम के 6 साल के बेटे गोलू का 15 जनवरी को अपहरण कर लिया गया. पिता ने बताया कि गोलू घर के बाहर जल रही आग के पास बैठा था और अचानक गायब हो गया. परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बालक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता हुए बालक की तलाश शुरू की.

तालाब में मिला शव

गांव के कुछ लोगों गुरुवार को तालाब से खेतों की सिंचाई कर रहे थे. तालाब में पानी कम होने के बाद पूरे इलाके में दुर्गंध आती दिखी. ग्रामीणों ने जब जांच पड़ताल की तो दुर्गंध एक बोरी से आ रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तालाब में पड़ी हुई बोरी को निकाला तो उसमें मासूम बालक का शव बंधा हुआ मिला.

परिजनों ने दुश्मनी की बात से किया इनकार

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि परिवार वालों की गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही परिवार वालों के पास किसी ने फिरौती के लिए संपर्क किया था. ऐसे में पुलिस हत्या की वजह तलाशने की कोशिश करने में जुटी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर तमाम साक्ष्य संकलित करने के साथ-साथ मौत की वजह जानने के लिए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

कोतवाली देहात क्षेत्र के कौंढा गांव में तालाब से एक बोरी में बंधा हुआ एक 6 साल के बालक का शव बरामद किया गया है. बालक 15 जनवरी से लापता था. घटना को किसने अंजाम दिया. इसके खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.

-अनुराग वत्स ,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details