हरदोई:जिले के सुरसा थाना इलाके के एक गांव में 12 साल के किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. किशोर को उसका पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर गांव के बाहर ले गया और वहां उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
घर वापस लौटने पर किशोर ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.