उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बदमाशों ने घर में की लूटपाट, विरोध करने पर 5 लोगों को पीटा - हरदोई समाचार

हरदोई में करीब 10 बदमाशों ने गांव के किनारे बने मकान में जमकर लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों की डंडों से पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

miscreants looted in hardoi
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

By

Published : Nov 16, 2020, 4:08 PM IST

हरदोई: जिले में बदमाशों ने गांव के किनारे बने मकान में घुसकर जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने घर में रखी नकदी के साथ कीमती सामान और ज्वेलरी की लूटपाट की. 10 से अधिक संख्या में घर में घुसे बदमाशों ने पांच लोगों को बंधक बना लिया. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों की डंडों से पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी गई है.

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

बदमाशों ने धावा बोलकर की लूटपाट
लोनार थाने के जगदीशपुर गांव के रहने वाले नन्हे के मकान में बदमाशों लूटपाट की है. नन्हे का मकान गांव के किनारे बना है. बदमाशों ने मकान में रखे नगदी ,कीमती सामान और जेवरों की लूटपाट के साथ-साथ नन्हे उसके तीन बेटे और पत्नी की भी लूटपाट का विरोध करने पर जमकर पिटाई की. लूटपाट की घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस लूटपाट की घटना के बाद मौके से वारदात के सबूत तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर बदमाशों से जुड़े अहम सबूत तलाशने में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि "कोतवाली लोनार क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट की है, विरोध करने पर घर के लोगों के साथ मारपीट की है. इस मामले में मेरे द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details