हरदोई: जिले में लिमिटेड कंपनी की ऑफिस में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल, रोज की तरह कंपनी के मालिक ऑफिस में बैठे थे तभी लाठी-डंडों से लैस 20 से 25 अज्ञात लोगों ने उस हमला कर दिया. कंपनी मालिक के साथ हमलावरों ने जमकर मारपीट की. मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की है, इलाकाई पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है.
हरदोई में दबंगों ने युवक को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद - fight in hardoi
हरदोई में लिमिटेड कंपनी की ऑफिस में घुसकर करीब 25 दबंगों ने कंपनी के मालिक के साथ मारपीट की. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की है.
कंपनी संचालक की अज्ञात हमलावरों ने की पिटाई
बिलग्राम कस्बे में सांडी रोड पर स्थित लाइफेक्सा म्युचुअल बेनेफिट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस में घुसकर करीब 20-25 दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उमरौली जैतपुर गांव निवासी विमलेश कुमार बिलग्राम कस्बे में अपनी कंपनी के ऑफिस में रोज की तरह बैठा था, इसी बीच कार और बाइकों पर सवार होकर बिलग्राम थाना क्षेत्र के परसोला गांव के रहने वाले राजेश और शुभम अपने करीब 25 अन्य साथियों के साथ आयए और उसके ऊपर हमला कर दिए. इस दौरान उसने मारपीट करने वाले लोगों से मारपीट का कारण पूछा, लेकिन दबंगों ने उसे कोई कारण बताए बिना ही उसके साथ जमकर मारपीट की.
लूट का भी आरोप
स्थानीय लोगों ने राजेश और शुभम को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है, जबकि मारपीट करने वाले अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली बिलग्राम पुलिस से की है. पीड़ित युवक ने दबंगों पर 5 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि "कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में सांडी रोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं, इस मामले में युवक ने तहरीर दी गई है और कोतवाली बिलग्राम पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस मामले में वीडियो के आधार पर हमलावरों की तस्दीक कराई जा रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा."