उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः कौमी एकता सप्ताह के तहत मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस - minority day

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कौमी एकता सप्ताह के तहत अल्पसंख्यक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज से जुड़े तमाम लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही उनकी मदद करना था.

कौमी एकता सप्ताह के तहत मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस.

By

Published : Nov 21, 2019, 3:54 PM IST

हरदोईः राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के लिए पूरे देश में कौमी एकता सप्ताह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बुधवार को जिले के गांधी भवन में अल्पसंख्यक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हुए लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हुए लोगों की समस्याओं और उसका निराकरण करना रहा.

कौमी एकता सप्ताह के तहत मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस.

समस्याओं का निदान करने का है लक्ष्य
इस मौके पर मौजूद अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हुए समाजसेवियों और धर्मगुरुओं और अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हुए लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. ताकि सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर अल्पसंख्यक समाज के लोग योजनाओं का हिस्सा बनकर लाभान्वित हो सकें. साथ ही अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समाज के बीच की आर्थिक सामाजिक दूरियां कम हों और देश की अखंडता और एकता को और अधिक मजबूत किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई ई-रिक्शा रैली, लोगों को किया गया जागरूक

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत शासन द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है और जनता के सुझाव एवं शिकायत नोट की जा रही हैं, जिससे हम उसमें सुधार ला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details