हरदोई: जिले में शादी समारोह के दौरान बच्चों के एक गैंग ने मैरिज हाल के अंदर घुस के चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना मैरिज लान में लगे एक कमरे में कैद हो गई. एक महिला का कीमती सामान से भरा बैग आसानी से चोरी कर लिया. बैग में महिला के नकद रुपये और कुछ जेवर व जरूरी कागजात भी थे. बैग चोरी करने के बाद नाबालिग बच्चों का यह गैंग मैरिज हाल से आसानी से फरार हो गया. बैग चोरी की घटना के बाद मैरिज हाल में हड़कंप मच गया, जब मैरिज हाल में लगे सीसीटीवी की तस्वीरों को खंगाला गया, तो उसमें बच्चा चोर गैंग की करतूत कैद हुई. पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग चोरों के गैंग की तलाश करने में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
सीसीटीवी में कैद हुई इन तस्वीरों में एक बच्चा हाथ में बैग पकड़े भागता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह बच्चा मैरिज हाल से एक कमरे में रखा कीमती सामान भरा बैग चोरी करके फरार हो गया. यह तस्वीरें हरदोई कोतवाली शहर के नारायण धाम मैरिज हाल की हैं, जहां पर कल रात एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला का कमरे में रखा कीमती सामानों से भरा बैग चोरी हो गया. बैग चोरी होने की घटना के बाद मैरिज हाल में हड़कंप मच गया.