उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दबंगों की फायरिंग में किशोरी को लगी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मामला - crime in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक किशोरी को गोली लग गई. आनन-फानन में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दबंगों की फायरिंग में किशोरी घायल

By

Published : Jul 12, 2019, 10:59 PM IST

हरदोई:कोतवाली हरपालपुर इलाके में मामूली विवाद में दबंगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक किशोरी घायल हो गई. किशोरी आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दबंगों की फायरिंग में किशोरी घायल
क्या है पूरा मामला-
  • मामला कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के कोरिया गांव का है.
  • किशोरी के पिता रामनाथ के चाचा महावीर का गांव के गंगा सिंह से विवाद हो गया था.
  • विवाद के बाद रामनाथ और उसके चाचा महाबीर खेत पर जा रहे थे.
  • इस दौरान गंगा सिंह और उनके साथियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • फायरिंग में रामनाथ की 15 साल की बेटी पारुल गोली लगने से घायल हो गई.

विवाद को लेकर दबंगों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इसमें एक किशोरी घायल हो गई. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details