उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई पहुंचे योगी कैबिनेट के तीन मंत्री, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और डॉक्टरों की कमी पर लगाई फटकार - Minister of State Mayankeshwar Sharan Singh

हरदोई में योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) के मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने कैबिनेट के अलग-अलग मंत्रियों का समूह बनाकर जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

Etv Bharat
हरदोई पहुंचे योगी कैबिनेट के तीन मंत्री

By

Published : Aug 31, 2022, 10:12 AM IST

हरदोईः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने एक अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने कैबिनेट से अलग-अलग मंत्रियों का समूह बनाकर उन्हें जनता की समस्याओं को जानने के लिए अलग-अलग जनपदों में जाने को कहा है. इसके बाद योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) के मंत्री जनपदों में चल रहे विकास कार्यों और वहां की जनसम्स्याओं की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हरदोई जनपद में भी एक मंत्रिमंडल समूह पहुंचा. इस मंत्री समूह में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल शामिल रहे.

सूचना के अनुसार, हरदोई पहुंचकर मंत्री समूह ने सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और ब्राह्मण सभा के सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद इस समूह ने ओडीओपी योजना के लाभार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस दौरान निर्माण किए जा रहे प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली गई. वहीं, इस मंत्री समूह ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया.

जानकारी देते लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

ये भी पढ़ेंःस्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग युवती खिलाड़ी ने मंत्री जितिन प्रसाद से लगाई मदद की गुहार

मंत्री समूह ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मिलीं कमियों को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की. उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही एजेंसी संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही कार्डियोलॉजिस्ट और एक्सरे टेक्नीशियन न होने की बात पर मंत्री समूह ने सीएमएस को भी फटकार लगाई. मंत्री समूह ने जल्द से जल्द डॉक्टरों की कमी को पूर्ण करने की बात कही.

गौरतलब है कि मंत्री समूह बुधवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद बावन विकास खण्ड के कौढ़ा गांव में स्थिति गौशाला के निरीक्षण की भी योजना है. बताया जा रहा है कि मंत्री समूह प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी सेंटरों में संचालित योजनाओं का भी जायाज लेंगे.

ये भी पढ़ेंःविशेष औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की जरूरत के अनुसार सुविधाओं का हो विकास, सीएम ने दिये ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details