उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मंत्री सतीश महाना ने समझाया गंगा का महत्व, स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गंगा यात्रा राजघाट स्थल पर पहुंची. जहां औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने लोगों को गंगा के महत्व के बारे में बताया और साथ ही गंगा को स्वच्छ रखने के लिए समझाया.

By

Published : Jan 31, 2020, 3:06 AM IST

etv bharat
गंगा यात्रा पर लोगों को समझाया गंगा का महत्व.

हरदोई: जिलेमें राजघाट पर पहुंची गंगा यात्रा के मौके पर योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने लोगों को गंगा के महत्व को समझाया. इस मौके पर उन्होंने मोक्ष दायिनी मां गंगा के महत्व को बताते हुए गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि गंगा मोक्ष दायिनी है और जीवनदायिनी है. गंगा से लोगों के संसाधन और परिवार चलते है.

गंगा यात्रा पर लोगों को समझाया गंगा का महत्व.
गंगा तट राजघाट स्थल पर पहुंची गंगा यात्राजिले में गंगा यात्रा गंगा तट राजघाट स्थल पर पहुंची. उसी दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गंगा के महत्व को समझाया है. उन्होंने कहा कि मां गंगा सजीव देवी के रूप में है. यह मनुष्य का स्वभाव है कि हम जिस का आदर नहीं करते हैं, वह हमसे नाराज हो जाते है. अगर हम अपने भाई, पिता, मित्र का आदर नहीं करेंगे तो वह हमें छोड़ देंगे.

समाज में कोई संबंध बिना किसी के आदर के नहीं चलता. दुर्भाग्य से हम पिछले कुछ दशकों में मां गंगा का आदर करना भूल गए हैं.मां गंगा भी हमसे रूठ गई है. इस गलती की वजह से कई नदियां विलुप्त होती चली गई हैं.

'पीएम ने गंगा मैया के प्रति अपनी सेवाएं समर्पित की'
सतीश महाना ने कहा किआज सौभाग्य की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. नमामि गंगे योजना के अंतर्गत उन्होंने गंगा मैया के प्रति अपनी सेवाएं समर्पित की है. मेरा कहना है कि सौभाग्यशाली वह बच्चे हैं जो अपनी मां की सेवा करते हैं.

स्वच्छ भारत अभियान
सतीश महाना ने कहा कि हमारी मां के बारे में अगर कोई आदमी गलत कहता है तो हमें कितना गुस्सा आता है. गंगा में कूड़ा फेंकना भी अपमान के समान है. उनको दूषित करना भी उनका अपमान है. तो इस प्रकार का जो अपमान करता है तो उसको सावधान करने की जरूरत है. स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है. पहले कोई भी चीज खाई तो कहीं भी फेंक दी, लेकिन आज नहीं फेंक पाते. अगर कहीं फेंकने का प्रयास करते हैं तो हमारे बच्चे हम को टोंकते हैं कि आप गलत कर रहे है. आज हम उनको ऐसी शिक्षा दे रहे है और संस्कार दे रहे है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: गंगा यात्रा में खाने के प्रबंध में लगी शिक्षकों की ड्यूटी, जांच के आदेश

इस राजघाट की पवित्रता के बारे में हमें बताया गया कि यहां पांच नदियां मिलती हैं. विशेष रूप से यहां पर राजघाट को पक्का करने के लिए विधायक और सांसद ने कहा है. मैं इस बात का विश्वास दिलाता हूं की प्रभारी मंत्री होने के नाते कि आपकी इस बात को निश्चित रूप से पूरा करने का प्रयास करूंगा. यहां पर राजघाट को पक्का किया जा सके.
-सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details