उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारी सरकार में दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं में आई कमी: कमलरानी वर्मा - पासी सम्मेलन सम्मान समारोह

पूरे देश में महिलाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म और हत्या की वारदातों पर योगी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने बीजेपी सरकार का बचाव किया है, उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में ज्यादातर ऐसी घटनाएं होती थीं, लेकिन हमारी सरकार में काफी कमी आई है.

etv bharat
प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वर्मा

By

Published : Dec 1, 2019, 9:48 PM IST

हरदोईः योगी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वर्मा ने रविवार को कहा कि हमारी सरकार में दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आई है. वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश आंकड़ा दें, वह कुछ भी नहीं कह सकते यदि कहते हैं तो उनकी बात को जनता स्वीकार नहीं करेगी.

आपराधिक घटनाओं को लेकर मंत्री कमलरानी वर्मा ने किया सरकार का बचाव.
पासी सम्मेलन सम्मान समारोह के मौके पर पहुंची यूपी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार में दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आई है, पहले की सरकारों में ऐसी घटनाएं ज्यादा होती थीं.

पढ़ेंः-हरदोईः आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान

अखिलेश यादव द्वारा किया गया यह ट्वीट, कि भाजपा सरकार ऐतिहासिक गिरावट का रिकॉर्ड बनाकर जाएगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब 10 साल उनकी सरकार थी, तब ये लोग कहां थे और तब क्यों नहीं बोलते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details