हरदोई: जिले में मंगलवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने यहां शारदा नहर विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा परियोजना के कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने शारदा नहर अधिशासी अभियंता और ठेकेदार को शेष कार्य के जल्द पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लोगों को बाढ़ के कटान से बचाया जा सकेगा. जिससे ग्राम वासियों को किसी प्रकार की जनहानि, धन हानि और पशु हानि नहीं होगी. साथ ही पूरे क्षेत्र में गांव और खेती की जमीन बच पाएगी. इसके बाद प्रदेश सरकार के मंत्री ने सवायजपुर तहसील क्षेत्र में भी निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया.
जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण
जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने तहसील बिलग्राम के ग्राम राजघाट, कटरी बिछोहिया, कटरी परसोला एवं मक्कूपर में शारदा नहर विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा परियोजना के तहत गंगा की धारा सीधी करने हेतु डैजिंग आदि कराये जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके उपरान्त जल शक्ति मंत्री ने ब्लॉक साण्डी में गर्रा नदी के किनारे स्थित बाढ़ कटान से प्रभावित एवं संवेदनशील ग्राम मानीमऊ, बम्हटापुर, जनियामऊ एवं तड़ौर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता शारदा नहर एवं ठेकेदार को कई निर्देश दिये.