उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों, मंत्री धर्मपाल सिंह ने हिंदू और मुसलमानों को घर में गोमूत्र छिड़कने के लिए कहा - benefits of cow urine

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को हरदोई का दौरा किया. हरदोई पहुंची मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोमूत्र के फायदे गिनाए.

etv bharat
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Oct 18, 2022, 9:02 PM IST

हरदोईः पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार को हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने लंपी वायरस को लेकर पशु विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने एक अनोखा बयान दिया. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि देशी गाय का दूध अमृत है, गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है और गाय के मूत्र में गंगा मैया रहती हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुसलमानों को भी अपने घर में समृद्धि लाने के लिए गोमूत्र का छिड़काव करना चाहिए. गोमूत्र का छिड़काव करने से ग्रह दोष और वास्तु दोष दूर होता है.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 'गौशाला आत्मनिर्भर बने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम यह सब कार्रवाई कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता है कि दो रुपये किलो गाय का गोबर खरीदेंगे, जिससे सीएनजी क उत्पादन होगा. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को हमने सवा लाख गोदीप (गाय के पवित्र गोबर से बने दीपक) दिए हैं. ये दीप अयोध्या की दीपावली पर जगमग रोशनी देंगे, जिसे दुनिया देखेगी. उन्होंने कहा कि गाय के पवित्र गोबर से बने 9 दीपक जलाने से नवग्रह ठीक रहते हैं और परिवार में, घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. उन्होंने मुसलमानों को भी गाय के गोबर से बने दीपक से अपने घरों को रोशन करने की अपील की.

पढ़ेंः गोरखुपर में सीएम योगी ने किया 280 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details