हरदोईःजिले में पंजाब से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मरीज पाए जाने से जनपद में अब मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
हरदोई में पंजाब से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव - migrant youth from punjab found corona positive in hardoi
यूपी के हरदोई में पंजाब से लौटे युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
![हरदोई में पंजाब से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव hardoi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7247820-203-7247820-1589798515375.jpg)
संक्रमित युवक पंजाब में नौकरी करता था और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस आया था. युवक की रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई थी. इसके बाद कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसकी सैंपलिंग कराई गई. रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और इसके संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है.
डॉ. आदित्य झिंगरन ने बताया कि एक युवक पंजाब से वापस लौटा है. कोरोना संदिग्ध मानते हुए इसकी सैंपलिंग कराई गई थी, रिपोर्ट आने पर उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन में बनाए गए एल-1 सेंटर में किया जा रहा है.