हरदोई: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से हरदोई बॉर्डर पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके घर भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री के आदेश पर गुरुवार को पैदल आ रहे श्रमिकों को केन सोसाइटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ठहराया गया. इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके घरों के लिए बसों से रवाना कर दिया गया.
हरदोई: पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को बसों से पहुंचाया घर, किए गये होम क्वारंटाइन
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विभिन्न प्रांतों से प्रवासी मजदूरों का वापस आना जारी है. जिला प्रशासन इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वारंटाइन कर रहा है.
दरअसल, लॉकडाउन में उत्पन्न हो रही समस्या के चलते मजदूर हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से पैदल ही आ रहे हैं. गुरुवार को इस तरह जिले में प्रवेश कर रहे तमाम प्रवासियों को एक जगह एकत्र किया गया. जहां मेडिकल टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मजदूरों को कोरोना राहत किट देकर बसों के जरिए उनके तहसील भेजा जा रहा है, जहां इनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. वहीं होम क्वारंटाइन की बात सुनकर मजदूरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार भी जताया.