उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: एसपी ने की बैठक, बैंकों की सुरक्षा पर हुई चर्चा - हरदोई में बैंक अधिकारी और सुरक्षा एजेंसी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने बैठक की. इस बैठक में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा पर चर्चा की गई.

हरदोई में बैंकों की सुरक्षा के लिए बैठक हुई

By

Published : Nov 24, 2019, 2:18 PM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई में बैंकों की सुरक्षा की दृष्टि से बैंक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने बैठक की. मीटिंग के दौरान बैंकों और एटीएम की सुरक्षा पर चर्चा की गई. बैंकों की सुरक्षा और वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है. इसके चलते रोजाना बैंकों की चेकिंग की जाती है. इसी के तहत रविवार को सभी को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा में चूक न होने पाए. अगर किसी प्रकार की सुरक्षा में कमी महसूस होती है तो सीधे पुलिस को इसकी सूचना दें. किसी तरह की परेशानी होने पर अपनी परेशानी बताएं.

हरदोई में बैंकों की सुरक्षा के लिए बैठक हुई
हरदोई में बैंक संबंधी अपराधों को रोकने और कैश ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले के बैंक अधिकारियों व एटीएम और बैंक की सुरक्षा में लगी गार्डों की एजेंसियों के साथ एक बैठक की.
  • दरअसल पिछले कई सालों में उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बैंक और एटीएम संबंधी घटनाओं में इजाफा हुआ है.
  • आपराधिक वारदातों के चलते तमाम लोग इसका शिकार हो चुके हैं.
  • इसी के तहत सजगता बरतते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है.
  • सुरक्षा मानकों की जांच के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए भी चर्चा की गई है.


बैंकों की सुरक्षा और सुरक्षित कैश ट्रांजैक्शन के लिए बैंक का और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मीटिंग की गई इस मीटिंग के दौरान सुरक्षा मानकों को जांचा और परखा गया साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि अगर किसी भी तरह की सुरक्षा मानकों में कमी महसूस होती है या कोई ऐसी स्थिति आती है तो उसके लिए तुरंत पुलिस को अवगत कराएं .
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details