उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई की सरकारी इमारतें बताएंगी कैसे करें जल संरक्षण - Conservation of water

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला अधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में जल संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बरसात के पानी का संरक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि आने वाले समय में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके.

जल संरक्षण को लेकर बैठक

By

Published : Jul 24, 2019, 11:40 PM IST

हरदोईः पानी की बढ़ती समस्या को लेकर हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जल संरक्षण अभियान की मुहिम छेड़ी है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. अधिकारियों को स्कूल, कॉलेजों, गांवों और शहरों में जल संचयन को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.

जल संरक्षण को लेकर बैठक.

जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

  • जिले में जल संरक्षण मुहिम को लेकर जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.
  • सबसे पहले इसकी शुरुआत सरकारी दफ्तरों से की जाएगी.
  • सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के पानी का संरक्षण करें.
  • इस संचयित किए हुए जल को भूगर्भ तक पहुंचाया जा सके.
  • इसके लिए सभी विभागों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाये जा रहे हैं.
  • ऐसे अधिकारी को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने अपने दफ्तरों में बरसात के पानी का संरक्षण सही तरीके से किया है.

जल संरक्षण को लेकर सांसद की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन जल्द किया जाएगा. इसमें जल संरक्षण पर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश और संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details