हरदोईः पानी की बढ़ती समस्या को लेकर हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जल संरक्षण अभियान की मुहिम छेड़ी है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. अधिकारियों को स्कूल, कॉलेजों, गांवों और शहरों में जल संचयन को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
- जिले में जल संरक्षण मुहिम को लेकर जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.
- सबसे पहले इसकी शुरुआत सरकारी दफ्तरों से की जाएगी.
- सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के पानी का संरक्षण करें.
- इस संचयित किए हुए जल को भूगर्भ तक पहुंचाया जा सके.
- इसके लिए सभी विभागों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाये जा रहे हैं.
- ऐसे अधिकारी को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने अपने दफ्तरों में बरसात के पानी का संरक्षण सही तरीके से किया है.