हरदोई: प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने एक पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं कि अब पुलिसकर्मियों के लिए कॉमन रूम और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा, जहां समय समय पर विशेषज्ञ काउंसलिंग करते रहेंगे. साथ ही पुलिसकर्मियों के परिजनों का भी चिकित्सीय परीक्षण मेडिकल कैम्प के जरिए किया जाएगा. जिले में निर्देश को देखते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश डीजीपी ने जारी किये निर्देश
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों की मनोदशा का ख्याल रखते हुए एक पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग कराए जाने और स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं डीजीपी के निर्देशों के बाद हरदोई जिले में इस पर काम होना भी शुरू हो गया है.
इसी के साथ सभी थानों में एक कॉमन रूम बनवाये जाने के भी निर्देश जारी किया गया है. आए दिन लीव सेशन को लेकर पुलिसकर्मियों में तनाव रहता है. इन कॉमन कक्षों में एक अनुभवी अधिकारी की तैनाती की जाएगी, जो पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनेगा और उनका निस्तारण करेगा.