उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में चल रहा भारतीय रोटी बैंक, गर्भवती महिलाओं को बांटा राशन और स्वास्थ्य किट - भारतीय रोटी बैंक ने गर्भवती महिलाओं में बांटा राशन और सुरक्षा किट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेंद्र प्रताप सिंह प्रिंशु ने भारतीय रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों और गर्भवती महिलाओं में राशन और स्वास्थ्य किट का वितरण किया. इस संस्था का नारा है कि 'भारतीय रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना'.

महिलाओं को दिया गया राशन किट
महिलाओं को दिया गया राशन किट

By

Published : May 20, 2020, 8:59 PM IST

हरदोई: जनपद में गरीबों के लिए मसीहा भारतीय रोटी बैंक जिसे गरीबों की बैंक के नाम से जाना जाता है. यह संस्था जरूरतमंदों को राशन और भोजन उपलब्ध कराती है. इसी क्रम में टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जरूरतमंद और असहाय गर्भवती महिलाओं में मेडिकल किट के साथ राशन किट भी वितरित की ताकि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो.

महिलाओं को दिया गया राशन.


गर्भवती महिलाओं के लिए बने मसीहा
सिरौहरी और जनकपुरवा गांव में करीब 30 गर्भवती महिलाओं के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेंद्र प्रताप सिंह प्रिंशु मसीहा बनकर सामने आए हैं. इन्होंने जिले की एक समाजसेवी संस्था भारतीय रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद और गर्भवती महिलाओं में राशन किट और मेडिकल किट प्रदान करवाई. इस संस्था का नारा है 'भारतीय रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना'. इसी तर्ज पर यह संस्था लॉकडाउन में भी कार्य कर रही है.

स्वास्थ्य किट कराई गई उपलब्ध.


राशन और सुरक्षा किट का किया वितरण
यह संस्था अब तक 1000 से अधिक जरूरतमंद और गरीबों को राशन और भोजन आदि उपलब्ध करा चुकी है. संस्था ने बुधवार को टड़ियावां ब्लॉक में गर्भवती महिलाओं को मेडिकल किट में आयरन की गोलियां, सैनिटाइजर, सैनेटरी पैड और मास्क सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी चीजें उपलब्ध कराई हैं. वहीं राशन किट में आटा, दाल, चावल और सब्जी है. संस्था ने ब्लॉक कार्यालय पर आए 100 से अधिक ग्रामीणों में मास्क वितरण भी किया. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भारतीय रोटी बैंक के इस कार्य के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details