उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः मामा ने की भांजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जिले में 3 दिन पूर्व अपहृत बालक का अपहरण उसके मामा ने ही की थी और अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोप में बालक के शातिर मामा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर बालक का शव बरामद कर लिया.

मामा ने की भांजे की हत्या.
मामा ने की भांजे की हत्या.

By

Published : Nov 7, 2020, 5:15 PM IST

हरदोईः पुलिस ने कोतवाली बेनीगंज इलाके के जरौआ गांव से विगत 4 नवंबर को लापता हुए बालक के अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा किया है. चपरतला गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह के 8 वर्षीय बेटे रूद्र प्रताप का अपहरण उसके रिश्ते के मामा राम प्रताप सिंह ने किया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे के अपहरण के बाद आरोपी मामा ने एक जंगल में ले जाकर बच्चे की हत्या कर दी थी. साथ ही फिरौती के लिए प्रमोद सिंह के मोबाइल फोन पर 2 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने चचेरे मामा रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया है.

मामा ने की भांजे की हत्या.

घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ था बालक
विगत 4 नवंबर को अपनी मां के साथ ननिहाल आया रूद्र प्रताप घर के बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही इसके लिए पुलिस की 5 टीम गठित कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की गई, लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी. बालक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया गया और तमाम जगहों पर बालक की खोजबीन की गई.

हत्या के बाद शव को जंगल में छुपाया
पुलिस के मुताबिक संडीला थाना क्षेत्र के थानगांव का रहने वाला राम प्रताप बालक के ननिहाल आया था. इसी बीच उसने बालक से नजदीकियां बढ़ा लीं. उसने बालक को घुमाने के बहाने बुलाया और बालक से गांव के बाहर मिलने के लिए कहा. वह खुद घर में सभी से मिलकर बाइक से निकल गया. गांव के बाहर वह बालक को बाइक पर बिठाकर मलेहरा के जंगलों में ले गया. वहां उसने अंगौछे से गला घोट कर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया.

मांगी थी दो लाख की फिरौती
बालक का अपहरण और बेरहमी से हत्या करने के बाद रामप्रताप बालक के गांव आया और परिजनों के साथ उसकी खोजबीन करवाता रहा. इसी दौरान गांव में ही उसने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुराया और फिर बालक के पिता प्रमोद सिंह के मोबाइल फोन पर 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. मैसेज में उसने लिखा कि बच्चे को जिंदा वापस चाहते हो तो सीतापुर में 2 लाख रुपये भिजवा दो. उसने दूसरा मैसेज किया कि सभी नोट 2000 के होने चाहिए.

ऐसे अपहरणकर्ता तक पहुंची पुलिस
इसी बीच अपहरण के मामले को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और गांव में सभी की निगरानी शुरू की. इस दौरान बारीकी से जांच पड़ताल करने पर पुलिस को उसके मामा राम प्रताप पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग सेंटेंस बना कर राम प्रताप से अपहरणकर्ता के द्वारा लिखे गए शब्दों को लिखवाया. सभी शब्दों की स्पेलिंग एक मिलने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि विगत 4 तारीख को बालक जो कि अपने मामा के यहां आया था. अचानक लापता हो गया था. इस मामले में उसके चचेरे मामा राम प्रताप को गिरफ्तार किया गया है. उसने बालक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद उसने फिरौती के लिए बालक के पिता के मोबाइल फोन पर मैसेज किया था. अपहरण और हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details