उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसूता की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप

एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई. मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पुलिस से शिकायत करते परिजन
पुलिस से शिकायत करते परिजन

By

Published : Mar 3, 2021, 8:55 PM IST

हरदोई :एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई. मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें : हरदोई: उधारी को लेकर हुई बहस, दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल

बिलग्राम रोड के प्रेम नगर की थी प्रसूता

बावन रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में आई प्रसूता विनीता शहर कोतवाली के बिलग्राम रोड के प्रेम नगर कॉलोनी की रहने वाली थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन उग्र हो उठे. उन्होंने न केवल अस्पताल कर्मियों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया बल्कि अस्पताल प्रशासन पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के आरोप भी लगाए हैं. परिजनों के अनुसार उनके मरीज को यहां बुधवार सुबह एडमिट किया गया था. गलत इंजेक्शन लगाने से प्रसूता की मौत होने का परिजनों ने आरोप लगाया. कहा कि जब परिजनों ने वहां आवाज उठाई तो अस्पताल के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. अपर सीएमओ भी अपनी जांच टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. नर्सिंग होम के कर्मचारियों की दबंगई तब और ज्यादा उजागर हुई जब मीडिया को देखकर उनसे भी वह बदसलूकी करने लगे और दरवाजे बंद कर लिए.

यह भी पढ़ें :रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड


परिजनों के आरोप के विपरीत दिया अपर सीएमओ ने बयान

अपर सीएमओ धीरेंद्र सिंह ने जब यहां का जायजा लिया गया तो वे कुछ और ही बयान देते नजर आए. कहा कि महिला की मौत उसे रेफर करने के बाद हुई जबकि परिजनों के मुताबिक हकीकत कुछ और ही है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कार्यवाही करेगी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. फिलहाल इस पूरे मामले पर अपर सीएमओ धीरेंद्र सिंह ने जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details