उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति और भ्रष्टाचार को लेकर किया सम्मेलन - amployees association held a conference

यूपी के हरदोई में स्वास्थ्य महकमे में वेतन विसंगतियों और भ्रष्टाचार के निवारण को लेकर मातृ शिशु कल्याण कर्मचारी संघ ने जिला अस्पताल में सम्मेलन किया. कर्मचारी संघ की मानें तो स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है, जिसको लेकर वह आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए एकत्र हुए हैं.

etv bharat
मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति और भ्रष्टाचार को लेकर किया सम्मेलन

By

Published : Dec 2, 2019, 9:04 AM IST

हरदोई: जिला अस्पताल परिसर में मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ के लोगों ने सम्मेलन किया. सम्मेलन में स्वास्थ्य महकमे में फैले भ्रष्टाचार और वेतन विसंगतियों के मांग को लेकर चर्चा की गई. संघ के लोगों की माने तो स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एएनएम के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही वेतन आयोग लागू करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 10 और 11 प्रतिशत की मांग की जा रही है.

मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति और भ्रष्टाचार को लेकर किया सम्मेलन

ऐसे में कर्मचारी संघ के लोग विभाग में फैले भ्रष्टाचार और वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर सम्मेलन कर रहें हैं. संघ के लोगों का कहना है कि हमारी मांगे पूर्ण नहीं की गई तो हमलोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार से मांग है परिसर से भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए.

मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ के लोग आक्रोशित हैं. दरअसल इन स्वास्थ्य कर्मी महिलाओं को पुराना एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने के लिए 10-11 प्रतिशत की मांग की जा रही है.
-सुनील कुमार, कर्मचारी यूनियन नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details