उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना से बचाव के लिए जिला कारागार में बन रहे मास्क

यूपी के हरदोई जिला कारागार में मास्क बनाए जा रहे हैं. ये मास्क कैदियों को वितरित किए जा रहे हैं साथ ही कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

हरदोई जिला कारागार.
हरदोई जिला कारगार में बन रहे मास्क.

By

Published : Mar 16, 2020, 6:33 PM IST

हरदोई:कोरोना वायरस को लेकर जिला कारागार ने एक पहल की है. जिला कारागार में कैदियों और उनसे मिलने आने वाले परिजनों के लिए मास्क तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए जिला कारागार प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. बगैर सैनिटाइजर और मास्क के कैदियों के परिजन उनसे नहीं मिल सकेंगे. इसके अलावा बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए डिमांड पर जेल प्रशासन आम लोगों को भी सस्ते दामों में मास्क उपलब्ध कराएगा.

हरदोई जिला कारगार में बन रहे मास्क.

जिला कारागार द्वारा विगत 3 दिनों से मास्क बनाए जा रहे हैं. दर्जी दिनभर में 200 से अधिक मास्क बनाते हैं. इन मास्क को जेल के अंदर सभी कैदियों को वितरित किया जा रहा है. साथ ही जेल में कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों के लिए भी मास्क की व्यवस्था की गई है. यह मास्क मात्र 10 रुपये में सभी के लिए उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में अलर्ट, बोगियों से हटे कंबल और पर्दे

जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जेल प्रशासन की ओर से मास्क बनवाए जा रहे हैं. यह मास्क कैदियों को बांटे जा रहे हैं. साथ ही कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों के लिए भी मास्क को बनवाया जा रहा है. मास्क की कीमत 10 रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details