उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खौफ में जी रहे लोग, जागरूकता अभियान चलाकर बांटे जा रहे मास्क - Indian Railways

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट है. एयरपोर्ट पर मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

etv bharat
जागरूकता अभियान चलाकर बांटे जा रहे मास्क

By

Published : Mar 8, 2020, 9:49 AM IST

हरदोई/कासगंज/चंदौली/:चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से पूरे देश में खौफ का माहौल है. देश के अलग-अलग राज्यों से संदिग्ध मरीजों के सामने आने से लोग दहशत में हैं. कोरोना को लेकर एयरपोर्ट पर मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की जा रही है और लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इन सबके बावजूद देश के कई शहरों में हर रोज कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो रही है.

हरदोई में सामाजिक संस्था ने बांटे मास्क

हरदोई में कोरोना वायरस को लेकर समाज सेवी संगठन ने मास्क बांटे. शनिवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सामाजिक संस्था ने जिला अस्पताल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर मास्क बांटे हैं. संस्था के लोगों की माने तो कोरोना वायरस को देखते हुए उन्होंने यह कार्य करने का फैसला किया है. 'सरहद से समाज तक संस्था' के लोग लोगों को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित करने की मुहिम चला रहे हैं.

हरदोई में सामाजिक संस्था ने बांटे मास्क.

कासगंज में मास्क की हो रही कालाबाजारी

कासगंज जनपद में ओवर रेट में मास्क बेचने वाले और इसकी कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक सावधान हो जाएं. क्योंकि जिलाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अगर आपको मास्क नहीं मिल पा रहा है तो आप सावधानी बरतने के लिए रुमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कासगंज में मास्क की हो रही कालाबाजारी.

डीडीयू जंक्शन पर दी जा रही है कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

चन्दौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही साथ मंडलीय रेलवे अस्पताल में 5 बेड की क्षमता का एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भारतीय रेलवे का एक बड़ा रेलवे जंक्शन है और यहां से होकर रोजाना तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. जो देश के अलग-अलग हिस्सों की तरफ आती और जाती हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे की तरफ से डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार ऑडियो संदेश प्रसारित किया जा रहा है.

डीडीयू जंक्शन पर दी जा रही है कोरोना वायरस के बारे में जानकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details