हरदोई: जिले में मंगलवार को शहीद कर्नल की प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरबीर सिंह व सेना के अन्य कई प्रमुख लोगों ने शिरकत की. भारतीय सैनिकों को सम्मान देने व शहीदों के नाम को ऐतिहासिक बनाए रखना इस आयोजन का खास उद्देश्य रहा. अशोक चक्र से सम्मानित शहीद कर्नल हर्ष उदय सिंह गौड़ के नाम से बने पार्क में हर साल उनकी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन अभी तक उनकी प्रतिमा यहां स्थापित नही हुई थी. इसी के चलते पार्क की शोभा बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिमा को स्थापित किया गया. इसके बाद ब्रिगेडियर हरबीर सिंह प्रतिमा का अनावरण का किया.
बता दें कि सामाजिक संस्था आप और हम चेतन मंच की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था की तरफ से देश के शहीद सैनिकों के सम्मान में आयोजन होते रहते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को अशोकचक्र से सम्मानित शहीद कर्नल हर्ष उदय सिंह गौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल व कमांडेंट सिखलाई रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर फतेहगढ़ ब्रिगेडियर हरबीर सिंह मौजूद रहे.
इस दौरान ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कहा कि राष्ट्र रक्षा में देश की सैन्य-शक्ति मुस्तैदी और सक्षमता के साथ खड़ी है. कहा कि अशोक चक्र विजेता शहीद कर्नल हर्ष उदय सिंह जैसे देश प्रेमियों की आज हमें जरूरत है. भारतीय सेना व पूरे देश को उनकी वीरगति पर हमेशा गर्व महसूस होता है. मुख्य अतिथि समेत कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीद कर्नल को श्रद्धांजलि दी और नमन किया.