हरदोई:जिले में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की जलने से मौत हो गई. मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मायके पक्ष की तहरीर पर ससुराल जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला जिले के कोतवाली टडियावां इलाके के बहोरवा गांव का है. जहां के रहने वाले नमित की पत्नी प्रिया (27) की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस मामले में कोतवाली देहात थाना इलाके के मढ़िया गांव के रहने वाली मृतका के पिता अनिल द्विवेदी का आरोप है कि 5 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी नमित के साथ की थी. शादी के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा. ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये नकदी की मांग कर रहे थे. जब उन्हें दहेज देने से इन्कार कर दिया गया तो उन्होंने उनकी बेटी को जलाकर मार डाला.
इस मामले में पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर ससुराल जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
थाना टडियावा इलाके के बहोरवा गांव में नमित की पत्नी प्रिया की जलने से मौत हुई है. मायके पक्ष ने विवाहिता को जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. इस मामले में मायके पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूरी हरदोई