हरदोई :आज पूरा देश मदर्स डे मना रहा है. सभी बच्चे अपनी माताओं को सरप्राइज देकर उनके साथ खुशियां बांटने में जुटे हैं. वहीं हरदोई में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो झकझोरने वाली हैं. दरअसल, अपने बेटों और बहुओं की प्रताड़ना से तंग होकर कुछ माताओं ने वृद्धा आश्रम को ही अपना आशियाना बना लिया है.
महिलाओं ने वृद्धा आश्रम को बनाया आशियाना. - एक मां ने अपने बैंक मैनेजर बेटे और बहू की वजह से तो दूसरी मां ने बेटे और बहू की पिटाई से तंग आकर घर छोड़ दिया और वृद्ध आश्रम में रह कर अपना जीवन बिता रही हैं.
- जिले के सार्वजनिक शिक्षोनयन संस्थान अलीपुर में वृद्ध आश्रम है.
- यहां रहने वाली दो वृद्ध महिलाएं राम केतकी रस्तोगी और निर्मला अपने बेटे और बहू की प्रताड़ना की कहानी सुनाई.
राम केतकी रस्तोगी ने बताई आपबीती
वैटगंज मोहल्ला निवासी राम केतकी रस्तोगी का कहना है कि उनके पति की मौत 23 वर्ष पहले हो चुकी है. उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक बेटा बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक है तो दूसरा बेटा सब्जी का थोक व्यापारी है. उनका कहना है कि उनके बेटे और बहुएं उन्हें परेशान करते थे. उन पर काम करने के लिए दबाव डालते थे. लिहाजा, बीमारी से जंग लड़ रही है रामकेतकी ने एक साल पहले अपना घर छोड़ दिया और वृद्ध आश्रम में आकर रहने लगी.
निर्मला ने सुनाई अपनी कहानी
थाना हरपालपुर इलाके के इकनौरा गांव निवासी निर्मला बताती हैं कि उनके पति की मौत काफी अरसे पहले हो चुकी है. पति की मौत के बाद उन्होंने बच्चों की परवरिश की और उनकी शादी की. जब उन्हें अपने बेटे की बुढ़ापे में सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त बेटे ने उन्हें सहारा नहीं दिया और उनके साथ मारपीट की. साथ ही बहू ने भी उनके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. लिहाजा, 10 माह पूर्व वह वृद्धा आश्रम चली आई.