उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : हरदोई में वोटिंग के दौरान बवाल, एएसपी की कटी उंगलिया

हरदोई के अतरवी मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी. इस दौरान फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगाकर एक पक्ष ने मतदान केंद्र में रखी मतपेटिका में पानी डाल दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने मतदान केंद्र और विपक्षियों के ऊपर पत्थर और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिस अफसर भी इन उपद्रवियों की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए.

By

Published : Apr 16, 2021, 12:49 AM IST

पंचायत चुनाव के दौरान बवाल
पंचायत चुनाव के दौरान बवाल

हरदोई:जिले की शाहाबाद तहसील के पाली थाना इलाके में अतरवी मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग कराए जाने का आरोप लगाकर जमकर उपद्रव किया गया. दो घंटे तक हुए उपद्रव में पुलिस कर्मी समेत कई अफसर बुरी तरह से घायल हो गए. हंगामे के दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

पंचायत चुनाव के दौरान बवाल

दो घंटे तक हुआ पथराव

गुरुवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे फर्जी मतदान का आरोप लगाकर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अतरजी मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 87 में घुसकर मतपेटियों में बाल्टी से पानी भर दिया, जिसके बाद दूसरे प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थकों ने कुछ ही देर बाद मतदान केंद्र पर धावा बोलकर पथराव कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने मतदान केंद्र पर लगी बल्लियों को तोड़ डाला और मतदानकर्मियों और पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की. हंगामे की खबर पाकर शाहाबाद एसडीएम, जोनल मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, एडीएम और सीओ शाहाबाद भी मौके पर पहुंचे.

घायल अफसर

इस उपद्रव में एएसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह के दाएं हाथ की दो उंगलियां कट गईं. साथ ही छह से अधिक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. रात करीब साढ़े नौ बजे एएसपी पश्चिमी ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी और अन्य घायल पुलिस कर्मियों का इलाज करवाया. एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में लिप्त सभी उपद्रवियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details