हरदोई:जिले में किसानों की सहूलियत के लिए गल्ला मंडी को खोल दिया गया है, जिससे की किसानों की फसल के वाजिब दाम और उनका मेहनताना उन्हें दिया जा सके. वे इस विषम परिस्थिति में अपना जीवन यापन कर सकें. जिला प्रशासन ने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. साथ ही मंडी सचिव भी व्यापारियों और किसानों को जागरूक करने और एहतियात बरतने की अपील करने के तरह-तरह के तरीके अपनाने में लगे हुए हैं.
हरदोई: मंडी सचिव किसानों और व्यापारियों को कर रहे जागरूक, सोशल डिस्टेंशिंग का करें पालन
यूपी के हरदोई में किसानों की सहूलियत के लिए गल्ला मंडी को खोल दिया गया है, जिससे कि किसानों की फसल के वाजिब दाम और उनका मेहनताना उन्हें मिल सके. मंडी सचिव भी समय-समय पर मंडी का भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों और किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा कर उनमें जागरूकता का प्रसार करते हैं.
किसानों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से नवीन गल्ला मंडी को खोल दिया गया है. जिससे कि किसान गेहूं को वाजिब दामों पर बेच सकें. वहीं कोरोना से बचाव के लिए यहां रोजाना मंडी सचिव द्वारा पूरी मंडी को दो वक्त सैनिटाइज किया जाता है. एक बार सुबह आठ बजे जब मंडी खुलती है और दूसरा शाम पांच बजे जब मंडी बंद होती है. इसी के साथ व्यापारियों को ये भी आदेश दिए गए हैं कि उनके यहां काम करने वाले पल्लेदारों और मजदूरों को वे मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित करें.
इस सब के साथ ही मंडी सचिव भी समय-समय पर मंडी का भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों और किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा कर, उनमें जागरूकता का प्रसार करते हैं. इसी के साथ मंडी के व्यापारियों को भी अल्टरनेट डेज पर दुकानें खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि मंडी में भीड़ न लगने पाए.