हरदोईःजिले के बावन में रहने वाले एक किसान की पत्नी को दोपहर में सांप ने काट लिया. महिला के पति ने उसे लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उस महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पति का आरोप है कि उसने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. फिलहाल महिला सुरक्षित है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
जिस सांप ने पत्नी को था काटा उससे इस तरीके से पति ने लिया बदला
जिले के बावन क्षेत्र में एक महिला को वाइपर सांप ने काट लिया. पति अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा ही. साथ ही वह उस सांप को लेकर भी पहुंचा, जिसने उसकी पत्नी को डसा था.
सांप के डसने की घटना.
सांप को बोतल में भर ले गया अस्पतालः
- दोपहर का खाना लेकर जा रही महिला को वाइपर सांप ने काट लिया था.
- घटना की जानकारी होते ही पति ने एंबुलेंस को फोन किया.
- एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर महिला को सीएचसी लाया गया.
- सीएचसी से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.