हरदोई:यूपी के हरदोई जिले में युवक की ईटों से कूंचकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. हत्या का यह मामला हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बसहर पुरवा गांव का है. गांव के बाहर मंदिर के सामने एक युवक शव पड़ा मिला. युवक की हत्या ईंटों से कूंचकर की गई थी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है.
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बलेन्दा गांव निवासी राजेश के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि राजेश शनिवार शाम अपने घर से किसी काम से बाहर निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. बाद में लोगों ने उसका शव बसहर पुरवा मंदिर के पास पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बसहर पुरवा गांव के पास स्थित मंदिर के पास एक युवक का शव मिला है. मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान है. मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है फिलहाल मामले की जांच चल रही है.