हरदोई:कोतवाली पिहानी इलाके में रिश्तेदारी में आया युवक नहर के पुल पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. नहर में गिरने से वह पानी में डूब गया. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगाई और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की यह कोशिश नाकाम साबित हुई. नहर में पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को कामयाबी नहीं मिल सकी. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है.
हरदोई: शारदा नहर पुल पर सेल्फी ले रहा युवक नहर में गिरा, तलाश जारी - कोतवाली पिहानी
यूपी के हरदोई में एक युवक नहर में डूब गया. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नहर के पुल पर खड़ा होकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था. पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढ़ने की कोशिश लगातार जारी है.
दरअसल, शहर कोतवाली इलाके के अब्दुल पुरवा का रहने वाला आरिफ (22) पिहानी कस्बे के खुरमली में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां गया था. बताया जा रहा है कि वह अपने रिश्तेदार के लड़कों के साथ नहर के किनारे गया था. इस दौरान नहर के पुल पर चढ़कर आरिफ मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह शारदा नहर में गिर गया. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चीखपुकार सुनकर नहर में छलांग लगाई और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को कामयाबी नहीं मिल सकी. इस पर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है. वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पिहानी क्षेत्र में आरिफ नाम का युवक अपने रिश्तेदार के यहां गया था. वहां वह रिश्तेदारों के साथ नहर के किनारे गया था, जहां मोबाइल से सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से वह नहर में गिर गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उसे खोजा नहीं जा सका फिलहाल उसकी खोजबीन की जा रही है.