उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली - हरदोई क्राइम

यूपी में हरदोई के कोतवाली शहर इलाके में युवक को मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 26, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 8:52 AM IST

हरदोई:जिले में कोतवाली शहर इलाके में यह गोली कांड हुआ, जहां फिरोजाबाद के युवक को मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी गई. स्थानीय थाना इलाके के मोहल्ला आजादनगर में जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना के पटीकरा गांव का रहने वाला शिवम सिंह अपने नाना शीतला सिंह के यहां आया हुआ था.

मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली.

शिवम अपने मामा शिवम के साथ पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहा था. कोतवाली शहर इलाके के गंदा नाला के पास दो बाइक सवार युवक आए और उसको रोक लिया. इसके बाद मामूली कहासुनी के बाद उन्होंने उसे गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें -दिल्ली में हुए दंगे में बुलंदशहर के युवक को लगी गोली, मौत

गोली लगने से शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस इसे पुराने विवाद से जोड़कर देख रही है. अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए यहां लाया गया था. हालत गंभीर होने की वजह से इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.
डॉ. शेर सिंह, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

Last Updated : Feb 26, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details