हरदोई:यूपी के हरदोई में मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
हरदोई: मामूली विवाद में भतीजे ने मारी चाचा को गोली, हालत गंभीर - crime in uttar pradesh
जिले में मामूली बात पर भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. स्थानीय लोग घायल को सीएचसी ले गए. जहां घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामूली विवाद में भतीजे ने मारी चाचा को गोली
क्या है पूरा मामला-
- मामला थाना बघौली इलाके के गडेउरा गांव का है.
- 50 वर्षीय जगदीश को उसके भतीजे पवन ने मामूली बात पर गोली मार दी.
- गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है.
घर के अंदर किसी बात से नाराज होकर भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी है. भतीजा पवन को अपनी पत्नी की दहेज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. वह हाई कोर्ट से जमानत पर है उसे खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
-कुंवर ज्ञानंजय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक