उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पैसे के खातिर दामाद ने की सास की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के मंझिला थाना में एक दामाद ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर अपनी सास का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, भाई और मां अभी फरार हैं.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 10, 2020, 11:11 PM IST

हरदोई:जनपद में मंझिला थाने के कारवां गांव के रहने वाले आशुतोष ने अपने सास उर्मिला देवी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. इस घटना में युवक की मां और भाई ने भी साथ दिया था. दामाद आशुतोष ने अपनी सास के बैंक अकाउंट की चेक बुक से चेक काट कर रुपये निकाले थे.

वह पैसे वापस न करने पड़े, इसके लिए उसने अपने भाई और मां के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके भाई और मां फरार हैं.

पैसे के खातिर दामाद ने की सास की हत्या.
बैंक अकाउंट से पता चला मामला
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतका के बैंक अकाउंट से चेक द्वारा उनके दामाद और उसके भाई ने रुपये निकाले. जिसके बाद पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई, लेकिन तीनों फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी दामाद आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें -बाराबंकी: नकाबपोश बदमाशों ने घर में मौजूद नौकर को उतारा मौत के घाट

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बेहटागोकुल थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त कासिमपुर थाने की रहने वाली उर्मिला देवी के रूप में की गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसके दामाद ने चेक दस्तखत कराकर चेक से 7 लाख 65 हजार अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे.

देनदारी से बचने के लिए उसने अपनी सास की डंडे से हत्या अपने भाई और मां के सहयोग से की थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details