हरदोई: जिले के शाहाबाद कोतवाली इलाके में मंगलवार को गर्रा नदी के किनारे एक युवक का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चाकूओं के निशान पाए गए हैं. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हरदोई में मिला युवक का शव जानें पूरा मामला- गर्रा नदी के किनारे पिपरिया पुल के पास झाड़ियों में मिला एक युवक का शव
- नेवादा निवासी सचिन के रुप में हुई मृतक की पहचान
- चाकू से गोदकर की गई सचिन की हत्या
- गुप्तांग भी काटकर किया गया क्षत विक्षत
सचिन के घर में एक कार्यक्रम था. इसके लिए वह बाजार से रात 8 बजे सामान लेकर आया था. घर आते ही उसे किसी का फोन आया और वह बाइक लेकर चला गया. रात भर वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई. खोजबीन के दौरान वह मृत अवस्था में मिला.
रामप्रसाद, मृतक के पड़ोसी
सुबह एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया औह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के शव पर चाकूओं के निशान मिले हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक