हरदोई: जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के नंदगांव में मुकदमे के वादी अवनीश कुमार के साथ दबंगों ने मारपीट की और उन्हे गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अवनीश कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
हरदोई: मुकदमे के वादी को दबंगों ने मारी गोली, 6 लोगों पर केस दर्ज - हरदोई समााचार
यूपी के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद दबंगों ने जमकर गोलियां चलाई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व अवनीश कुमार को उसके गांव के रहने वाले दबंग रमाशंकर और मोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था, जिसकी प्राथमिकी उसने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. इसी बात को लेकर दबंग उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
आरोप है कि जब अवनीश कुमार ने इस बात का विरोध किया तो दूसरे पक्ष के रमाशंकर मोहन कल्लू रघुवीर प्रताप ने उसके साथ मारपीट की और गोलियां चलाई. दबंगों की गोलीबारी से वह घायल हो गया. मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के लोगों ने गोलियां चलाई हैं, जिसमें पूर्व में लिखे गए मुकदमें के वादी को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल है. घायल को लखनऊ रेफर किया गया है. इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.