उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लापता युवक का शव सेप्टिक टैंक में मिला, पहली पत्नी के घरवालों पर हत्या का आरोप - man found dead

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार से लापता एक युवक का एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में पड़ा मिलने से सनसनी मच गई. मृतक की पहचान किराए पर रहने वाले 35 वर्षीय अशोक के रूप में हुई. मृतक की पत्नी ने उसकी पहली पत्नी के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

लापता युवक का शव सेप्टिक टैंक में मिला.

By

Published : Oct 8, 2019, 7:53 PM IST

हरदोई:सोमवार से लापता एक युवक का शव एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में पड़ा मिला. मृतक की पत्नी ने उसकी पहली पत्नी के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.

जानें क्या है पूरा मामला
कोतवाली देहात इलाके में नेक्सरा कालोनी के एक मकान में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कॉलोनी के एक मकान के सेप्टिक टैंक में सोमवार से लापता युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान किराए पर रहने वाले 35 वर्षीय अशोक के रूप में हुई. युवक का शव बगल के ही एक निर्माणाधीन मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में पानी में डूबा पाया गया. मृतक की पत्नी ने उसकी पहली पत्नी के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

लापता युवक का शव सेप्टिक टैंक में मिला.
पहली पत्नी के घर वालों पर हत्या का शक
मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक अशोक सोमवार शाम 6 बजे घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था. मंगलवार पड़ोस में ही कुछ दूर पर सेप्टिक टैंक में उसका शव पड़ा हुआ मिला. परिजनों के मुताबिक युवक ने दो विवाह किए थे और दूसरी पत्नी के साथ वह किराए पर रह रहा था. दूसरी पत्नी के परिवार वालों ने पहली पत्नी के भाइयों पर हत्या करके शव को सेप्टिक टैंक में फेंकने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.

एक युवक का शव सेप्टिक टैंक में बरामद किया गया है. युवक ने दो शादियां की थीं. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें:जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, भाई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details