हरदोई:जनपद में सड़क हादसे में नीरज यादव नाम के युवक की मौत हो गई. नीरज बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की जांच में जुट गई है.
टाटा मैजिक ने मारी बाइक को टक्कर
थानाध्यक्ष माल राम सिंह ने बताया कि अतरौली हरदोई थाना क्षेत्र के गोड़वा निवासी नीरज यादव (25) पुत्र दिनेश यादव माल थाना के नईबस्ती गांव निवासी अपने मौसा पुत्तीलाल के घर गया था, जो आज सुबह बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से चल रही टाटा मैजिक ने नीरज यादव की बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.